नीरज चोपड़ा ने रच दिया इतिहास : डायमंड लीग में गोल्ड जीतकर देश का नाम किया रौशन

Edited By:  |
 Neeraj Chopra won Gold in Diamond LUSSANE League

SPORTS DESK :भारत के स्टार जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने एकबार फिर कमाल कर दिया है और देश का नाम रौशन कर दिया है। दरअसल, नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में पहला स्थान प्राप्त किया है। वह 87.66 मीटर दूर तक भाला फेंककर पहले स्थान पर काबिज रहे।



नीरज चोपड़ा ने कर दिया कमाल


बड़ी बात ये है कि इस सीजन में ये उनकी लगातार दूसरी जीत है। इसके पहले दोहा डायमंड लीग में भी उन्होंने 88.67 मीटर भाला फेंककर पहला पोजिशन हासिल किया था। इस तरह नीरज चोपड़ा की शानदार वापसी रही। उन्होंने 5 मई को दोहा डायमंड लीग के बाद किसी भी प्रतियोगिता में भाग नहीं लिया था।

ऐसे की जबरदस्त वापसी


इस महीने की शुरुआत में ही वे चोट की वजह से एफबीके गेम्स और पावो नूरमी गेम्स से बाहर हो गये थे। नीरज चोपड़ा ने इस लीग के 5वें राउंड में 87.66 मीटर के थ्रो के साथ खिताब जीता है। हालांकि इस राउंड में उन्होंने खराब शुरुआत की थी और फाउल किया था। फिर 83.52 मीटर, उसके बाद 85.04 मीटर भाला फेंका। इसके बाद चौथे राउंड में एक और फाउल हो गया लेकिन अगले ही राउंड में कमाल कर दिया और 87.66 मीटर भाला फेंका।