तिरहुत स्नातक निर्वाचन उपचुनाव 2024 : सीतामढ़ी सांसद की हुंकार, कहा : NDA उम्मीदवार की जीत तय, तेजी से आगे बढ़ रहा बिहार
Edited By:
|
Updated :02 Dec, 2024, 05:03 PM(IST)
Reported By:
HAJIPUR :हाजीपुर के दिग्घी स्थित जेडीयू के प्रधान कार्यालय के कर्पूरी सभागार में तिरहुत स्नातक निर्वाचन उपचुनाव 2024 के एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी अभिषेक झा जी के पक्ष में सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर और एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों के जिला अध्यक्षों ने एकजुटता का परिचय देते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
सांसद देवेशचंद्र ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है। महिलाओं को आरक्षण मिलने से घर की बहू-बेटी पुलिस बनकर जनता की सेवा कर रही है। सब जगह सड़क बन गया, अब सीतामढ़ी से मात्र 2 घंटे में लोग पटना पहुंच रहे हैं। तिरहुत स्नातक से एनडीए उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित है।