Bihar : बिहार के इस गालीबाज दारोगा पर गिरी गाज, SP ने लिया बड़ा एक्शन, खाकी की हनक में सारी हदें कर दी थी पार
NAWADA : नवादा में एक गालीबाज दारोगा के खिलाफ एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। थाने में आए जनप्रतिनिधि से वर्दी की हनक में सारी हदें पार करते हुए जनप्रतिनिधि को गंदी-गंदी गालियां देकर थाने से जाने को कहना दारोगा को भारी पड़ गया।
गालीबाज दारोगा पर गिरी गाज
गालीबाज दरोगा की ये करतूत किसी ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली और फिर गालीवाला वीडियो वायरल कर दिया। अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो जनप्रतिनिधि के साथ बेहद ही फूहड़ शब्दों का इस्तेमाल कर रहा है।
गाली गलौज का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अभिनव धीमान ने वारिसलीगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार को सस्पेंड कर दिया है। सोशल मीडिया पर आरोपी दारोगा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें थाने पर आए वारसिलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर पैक्स के पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव से दुर्व्यवहार किया गया था, जिसके बाद नवादा पुलिस की जमकर फजीहत हुई।
SP ने लिया बड़ा एक्शन
गाली-गलौज का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। एसपी अभिनव धीमान ने वारसिलीगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार को निलंबित कर दिया है। सब-इंस्पेक्टर सुभाष कुमार पर एक जनप्रतिनिधि से थाने पर दुर्व्यवहार करने का आरोप था। उन्हें तत्काल लाइन क्लोज कर दिया गया है। घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वारिसलीगंज थाना के अपर थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार द्वारा थाने पर आए वारसलीगंज थाना क्षेत्र के मकनपुर पैक्स के पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव से दुर्व्यवहार किया जा रहा था।
वीडियो वायरल मामले की जानकारी मिलते ही एसपी अभिनव धीमान ने मामले की जांच कराई। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद निलंबन की कार्रवाई की गई। एसपी अभिनव धीमान ने निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा कि जांच में दुर्व्यवहार करने का आरोप सही पाए जाने और पुलिस पदाधिकारी द्वारा एक व्यक्ति के साथ गाली-गलौज करते हुए अमर्यादित एवं अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहा है, जिससे नवादा पुलिस की जमकर फजीहत हुई।
खाकी की हनक में सारी हदें कर दी थी पार
इस मामले में एसपी अभिनव धीमान ने तत्काल प्रभाव से वारिसलीगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया। वायरल हुए वीडियो क्लिप में गाली-गलौज करते हुए अमर्यादित एवं अशोभनीय भाषा का प्रयोग करने वाले पुलिस पदाधिकारी सुभाष कुमार है, जो वर्तमान समय में वारिसलीगंज थाना में अपर थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित है तथा उक्त वायरल वीडियो क्लिप को देखने से यह स्पष्ट होता है कि वारिसलीगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार द्वारा किए जा रहे शब्दों का प्रयोग पुलिस पदाधिकारी के मर्यादा, आचरण एवं अनुशासन की विपरीत है।
मामला 28 जनवरी का बताया जाता है। घरेलू विवाद से जुड़े एक मामले में एक महिला की सिफारिश के लिए पैक्स अध्यक्ष थाना गए थे। महिला ने उनसे प्राथमिकी दर्ज नहीं करने की शिकायत की थी। इस दौरान पैक्स अध्यक्ष ने अपर थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार से महिला के मामले में प्राथमिकी करने के लिए कहा था। इसी बात पर सब-इंस्पेक्टर सुभाष अपना आपा खो बैठे और थाने में एक महिला की फरियाद लेकर पहुंचे जनप्रतिनिधि से दुर्व्यवहार करने लगे थे।
जिले के एसपी अभिनव धीमान पुलिस की छवि सुधारने के लिए जनता के बीच संबंध स्थापित करने के लिए आपसी सहयोग की बात करते हैं लेकिन नवादा में पुलिसकर्मी एसपी की मंशा पर पानी फेर रहे हैं। दारोगा का गाली गलौज का वीडियो आया तो नवादा पुलिस पर फिर एक दाग लगा है। वहीं, गालीबाज दरोगा के निलंबन के बाद जिले में पुलिस विभाग में भाषा शैली को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।