'नवरात्र सॉन्ग 'गूंजे जयकारा शेरावाली' रिलीज : भोजपुरी सिंगर ने मचाया धमाल, भक्ति के रंग में रंगे दर्शक

Edited By:  |
navratra song gunje jaikara sherawali release bhojpuri singer ankush raja ne machaya dhamal

DESK : आदिशक्ति देवी दुर्गा के पूजन का समय नवरात्र की दस्तक होने वाली है इसी बीच भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के न्यू एज सुपरस्टार अंकुश राजा का नवरात्रि स्पेशल गाना "गूंजे जयकारा शेरावाली" रिलीज हो गया है जो आपके कदम को छिड़कने पर मजबूर कर देगा। इस गाने का म्यूजिक बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के एक सुपरहिट गाने से मिलता जुलता है लेकिन इस गाने में अंकुश राजा ने मां के नव रूपों की चर्चा करते हुए उनकी भक्ति को नए अंदाज में अपने दर्शकों तक पहुंचाने का काम किया है।



नवरात्रि स्पेशल यह गाना मशहूर म्यूजिक चैनल टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है जो तेजी से वायरल भी हो रहा है। गाना "गूंजे जयकारा शेरावाली" को लेकर अंकुश राजा ने कहा कि यह गाना मां शेरावाली के चरणों में समर्पित है और यह उनके भक्तों को बेहद पसंद आने वाली है ऐसी हम उम्मीद करते हैं। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का त्योहार बचपन से ही हमारे लिए महत्वपूर्ण रहा है और तब भी हम भोजपुरी में नए-नए मां के गीतों पर झूम करते थे। आज हमने मां के लिए एक बेहतरीन गाना तैयार किया है जो अब रिलीज हो चुका है। आप सभी इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें। माता रानी से भी संपूर्ण मानव जगत के कल्याण की कामना इस गाने के जरिए करना चाहते हैं।


T-सीरीज हमार भोजपुरी प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव ने बताया कि टी-सीरीज हमार भोजपुरी आने वाले दिनों में इस दशहरे को भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए यादगार और भक्ति में बनाने वाली है। अंकुश राजा के बाद और भी कई ऐसे गाने आने वाले हैं जो देवी दुर्गा के भक्तों को झूमने पर मजबूर कर देंगे। बता दें कि अंकुश राजा का गाना "गूंजे जयकारा शेरावाली" गीतकार बोस रामपुरी है और संगीतकार विकी बॉक्स हैं। इस गाने के पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं। गाने के निर्देशक गोल्डी जायसवाल हैं जबकि मैनेजर नेता जी हैं। यह गाना रिलीज होने के बाद तेजी से वायरल भी हो रहा है।