'थप्पड़कांड' पर नाना की सफाई : विलेन समझकर फैन को मारा कंटाप, कहा- गलती से मिस्टेक हो गई भाई
DESK : इन दिनों बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है जिसमे वो अपने पास सेल्फी लेने आये एक शख्स को झन्नाटेदार तमाचा मरते नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो को देखकर सिने प्रेमी एक्टर की जमकर आलोचना कर रहे हैं। वहीं अब मामला बढ़ता देख एक्टर ने इस पूरे थप्पड़कांड पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि विलेन समझ कर दे मारा कंटाप मुझे माफ़ कर दो भाई मेरे...।
— Yati Sharma🇮🇳 (@yati_Official1)
दरअसल नाना पाटेकर इन दिनों वाराणसी में एक फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। शूटिंग के दौरान ही एक वीडियो क्लिप इन दिनों वायरल हो गया है। सामने आए वीडियो में दिख रहा था कि नाना पाटेकर शूटिंग के सेट पर भूरे रंग के कोट के साथ भूरे ही रंग की हैट लगाये और मफलर पहने दिख रहे हैं। तभी इस दौरान एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आता है, जिसे देख नाना इस कदर भड़क जाते हैं कि वो उसके सिर पर जोरदार थप्पड़ मार देते हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद एक्टर की खूब आलोचना होने लगी।
— Nana Patekar (@nanagpatekar)
वहीं अब नाना पाटेकर ने खुद सफाई देते हुए उस शख्स से माफी मांगी है और साथ ही इस पूरे मामले को समझाया है। उन्होंने कहा कि 'एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मैंने एक लड़के को मारा है। हालांकि ये सीक्वेंस हमारी फिल्म का हिस्सा है, हमने एक रिहर्सल की थी। हम शुरू करने ही वाले थे कि वीडियो में दिख रहा लड़का अंदर आया। मुझे नहीं पता था कि वो कौन था, मुझे लगा कि वो हमारे ग्रुप में से एक है इसलिए मैंने थप्पड़ मारा। इसके बाद जब मैने पीछे मुड़कर देखा तो मुझे पता लगा कि वो क्रू मेंबर का हिस्सा नहीं था।'
नाना ने आगे कहा कि जब उन्हें पता लगा कि वो क्रू का हिस्सा नहीं है तो वो उसे साॅरी बेलनो के लिए वापस गए लेकिन वो भाग गया। इसके बाद नाना ने कहा कि 'मैंने फोटो के लिए कभी किसी को ना नहीं कहा। मैं ऐसा नहीं करता। ये गलती से हो गया। अगर कोई गलतफहमी हो तो माफ कर देना. मैं कभी ऐसा कुछ नहीं करूंगा।