मुजफ्फरपुर मे अपराधी बेलगाम ! : गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया इलाका, अधेड़ को भूना

Edited By:  |
muzaffarpur me apradhi belgaam !

मुजफ्फरपुर : खबर सामने आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका थर्रा उठा। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश में यह गोलीबारी हुई है जिसमे एक अधेड़ को गोली लगी। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे इलाक़ में सनसनी फ़ैल गई।

मामला मुजफ्फरपुर के कटरा इलाके का बताया जा रहा है जहां देर रात आपसी रंजिश में 57 वर्षीय नंदू राय पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस गोलीबारी में नंदू राय गंभीर रूप से घायल हो गए। आननफानन में स्थानीय लोगों ने घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। जिसके बाद मृतक के घर पर कोहराम मच गया।

मृतक के परिजनों ने बताया कि आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक हत्या के केस में 5 साल सजा काटकर जेल से रिहा हुआ था। रिहाई के बाद परिवार के साथ जीवन यापन करने लगा। इसी बीच शनिवार की रात जैसे ही शौच करने के लिए निकला तो मौके पर पहले से घाट लगाकर बैठे अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोली मार कर उसकी जान ले ली।

वहीं सूचना मिलते ही कटरा और औराई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच‌कर मामले की छानबीन कर रही है। घटनास्थल पर से खोखा बरामद किया गया। पुलिस ने बताया है कि हर पहलु पर जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।

चंदन चौधरी की रिपोर्ट