मुजफ्फरपुर बंधन बैंक में अगलगी : लाखो का सामान जलकर राख, डॉक्यूमेंट्स भी स्वाहा

Edited By:  |
muzaffarpur bandhan bank me aglagi

मुजफ्फरपुर : बड़ी खबर है मुजफ्फरपुर से जहां बंधन बैंक में अगलगी की घटना से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अगलगी में सभी जरुरी डॉक्यूमेंट्स समेत अन्य सामान भी जलकर खाक हो गए।

मामला मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज थाना का है जहां देर रात बंधन बैंक में भीषण आग लग गई। आग की लपटें ऑफिस से बाहर निकलने लगी। आसपास के लोगों ने जब देखा तो इसकी सूचना ब्रांच मैनेजर राजेश कुमार को दी गई। उन्होंने अपने एक स्टाफ को वहां भेजा। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन, तबतक ऑफिस का पूरा समान जलकर राख हो चुका था।

मौके पर पहुंचे ब्रांच मैनेजर ने संपत्ति का आकलन करने के बाद बताया कि डेढ़ लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है। इसके कंप्यूटर, टेबल, कुर्सी और सभी डॉक्यूमेंट्स समेत अन्य सामान थे। वहीँ ब्रांच मैनेजर ने आशंका जताई है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। उन्होंने किसी अन्य संभावना से इनकार किया है। बताया कि देर रात अचानक से ऑफिस में आग लग गई। जब धुंआ बाहर निकलने लगा तब आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई।

चन्दन चौधरी की रिपोर्ट