मुख्यमंत्री का गढ़वा दौरा 3 मार्च को : 5 बड़ी योजनाओं का करेंगे उद्घाटन, जिला प्रशासन ने की तैयारी पूरी
गढ़वा : झारखण्ड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आगामी 3 मार्च को गढ़वा आयेंगे. गढ़वा में सीएम 93 करोड रुपए की लागत से निर्मित 5 बड़ी योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.
सीएम चंपई सोरेन रविवार को गढ़वा स्थित नया समाहरणालय भवन, बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क, बस स्टैंड, टाउन हॉल एवं फुटबॉल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. इन पांच योजनाओं के निर्माण से गढ़वा की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है.
गढ़वा के कल्याणपुर में नया समाहरणालय भवन का निर्माण 60 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है. अत्याधुनिक सर्व सुविधायुक्त चार मंजिला इस समाहरणालय भवन में सेंट्रल विंग के अलावा लेफ्ट विंग, राइट विंग एवं अपर का निर्माण किया गया है. लगभग 9 एकड़ भूमि में निर्मित यह समाहरणालय भवन है. इस समाहरणालय में 58 चेंबर (रूम), 40 ऑफिस (रूम) तथा महिला, पुरुष व दिव्यांग के लिए 106 टॉयलेट (रूम) का निर्माण किया गया है. सर्व सुविधा संपन्न इस समाहरणालय में जिले के सभी सरकारी कार्यालय शिफ्ट होंगे.
गढ़वा जिला मुख्यालय स्थित सोनपुरवा में नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस स्टैंड का निर्माण चार करोड़ रुपए की लागत से किया गया है. यह बस स्टैंड अत्याधुनिक,सर्व सुविधा संपन्न है. इसमें यात्रियों के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. जिला मुख्यालय स्थित सदर हॉस्पिटल के सामने कन्या मध्य विद्यालय के मैदान में सात करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सर्व सुविधा संपन्न फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण किया गया है. इस फुटबॉल स्टेडियम में दो गैलरी भवन,एक पवेलियन भवन दो तल्ला का निर्माण किया गया है. गढ़वा जिला मख्यालय में चिनियां मोड़ के समीप स्थित गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में नीलांबर पीतांबर बहुउद्देशीय संस्कृतिक भवन (टाउन हॉल) का निर्माण सात करोड़ रुपए की लागत से किया गया है. यह टाउन हॉल पूरी तरह से अत्याधुनिक एवं सर्व सुविधासंपन्न है. टाउन हॉल की लंबाई 24.95 मीटर तथा चौड़ाई 22 मीटर है. यह पूरी तरह से वातानुकूलित हॉल है.
जिला मुख्यालय के कल्याणपुर में नवनिर्मित समाहरणालय भवन के ठीक सामने बिरसा मुंडा हेलीपैड पार्क का निर्माण किया गया है. लगभग छह एकड़ एरिया में 15 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित इस पार्क में हेलीपैड के साथ-साथ धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की सात फीट ऊंची आदम कद प्रतिमा स्थापित की गई है. इस पार्क में बेहतरीन फूल, पौधे, घास, टहलने, बैठने, बच्चों को खेलने, छोटा-मोटा कार्यक्रम करने, शौचालय आदि की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध हैं. पार्क में जॉगिंग के लिए किनारे किनारे रबर मैट लगाया गया है. इसमें ओपन जिम, योगा शेड, प्ले इक्विपमेंट, कैफेटेरिया, दो अलग-अलग सेल्फी प्वाइंट, दो पहिया व चार पहिया वाहनों की अलग-अलग पार्किंग, ड्रिंकिंग वाटर शेड, टॉयलेट ब्लॉक, ओपन एयर थिएटर, निकास एवं प्रवेश द्वार, सर्व सुविधायुक्त भव्य एवं आकर्षक रिसेप्शन बिल्डिंग, फूल पौधों की सिंचाई की अत्यधिक व्यवस्था, ड्रेनेज, अंडरग्राउंड वॉटर टैंक, रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम, फाउंटेन, हेलीपैड, बेंच एवं डस्टबिन आदि की बेहतर व्यवस्था है. इस पार्क की खूबसूरती एवं इसमें उपलब्ध संसाधन गढ़वा की सुंदरता एवं विकास में चार चांद लगा रहे हैं.
}