CM हेमंत सोरेन पहुंचे गिरिडीह : मधुबन के दिशोम मांझी थान में अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ की पूजा अर्चना

Edited By:  |
mukhyamantri hemant soren pahunche giridih

गिरिडीह: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी धर्मपत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन शुक्रवार को जिले के मधुबन पहुंची. मधुबन में झामुमो कार्यकर्ताओं ने दोनों का ढोल नगाड़ों और गुलदस्ता देकर स्वागत किया.

मधुबन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिशोम मांझीथान में पूजा अर्चना किए. इस दौरान उनकी धर्मपत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रही. इसके बाद मुख्यमंत्री मधुबन मकर संक्रांति मेला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. यहां कार्यक्रम के उपरांत सीएम मधुबन के परिसदन भवन में अधिकारियों संग समीक्षात्मक बैठक करेंगे. गौरतलब है कि जेल से बाहर निकलने के बाद जब हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने तो पहली बार गिरिडीह आए हैं. इस दौरान झामुमो कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया.