मुजफ्फरपुर में अपराधी बेखौफ : दिनदहाड़े आभूषण दुकान में नगद के साथ 10 लाख से अधिक का जेवर लूटा
मुजफ्फरपुर : बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है जहां जिले में दिनदहाड़े आभूषण दुकान में लूट की घटना हुई है. 6 नाकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर नगद के साथ 10 लाख से अधिक के जेवर लूट कर वहां से फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी है.
बताया जा रहा है कि जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के सकरी में शुक्रवार को दोपहर 2 बजकर 48 मिनट पर 6 नकाबपोश अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप में अचानक धावा बोल दिया और दुकानदार पर हथियार तान दिया. अपराधियों ने गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए नगद के साथ 10 लाख से अधिक के जेवरात लूटा और घटना को अंजाम देने के बाद सभी फरार हो गए. घटना से इलाक़े में दहशत का माहौल कायम है. वहीं घटना की सूचना पर ग्रामीण एसपी विद्यासागर मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. पुलिस ने सीसीटीवी को बरामद कर ली है.
-