मेला घूम रहे शख्स पर जानलेवा हमला : सिरफिरे ने मारा चाकू, हालत नाजुक
नवादा : खबर है नवादा से जहां दशहरा का मेला घूम रहे शख्स को एक सिरफिरे ने चाक़ू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। स्थानीय लोगों की सहायता से युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बनी है। वहीँ सिरफिरा वारदात को अंजाम देने के बाद फरार बताया जा रहा है।
मामला नवादा के रजौली इलाके का है जहां दशहरा का मेला घूम रहे शख्स को एक सिरफिरे ने चाक़ू से जानलेवा हमला कर दिया। सरफिरे युवक ने पीड़ित युवक के पेट में चाकू मार दिया जिसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वही आस पास रहे लोगों ने घायल अवस्था में युवक को आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां चिकित्सकों ने युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। घायल युवक की पहचान आंधरबाड़ी गांव निवासी बृजनंदन सिंह का पुत्र पप्पू कुमार के रूप में हुई है।
वहीँ सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है। पीड़ित के परिजन ने गांव से सटे शोभा बीघा गांव निवासी कुंदन यादव का पुत्र मुकेश यादव पर चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है।
सन्नी भगत की रिपोर्ट