ग्रामीणों का फूटा गुस्सा : मेला देखने गए युवक का हुआ MURDER.. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
Chapra:-दुखद खबर बिहार के सारण जिले से है जहां मेला देखने के लिए निकले युवक का शव उसके घर वापस लौटा है..इसके बाद से पूरे परिवार मे हड़कंप मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मिली जानकारी के अनुसार जिला के डेरना थाना के पोझी का युवक नूरज उर्फ गोलू शुक्रवार की शाम मेला दखने घर से निकला था..पर जब देर रात तक वह वापस नहीं लौटा तो परिजन परेशान हो गए और उसे ढूंढने लगे..पर किसी तरह की जानकारी नहीं मिली पाई..आज सुबह गोलू का शव पोझी चँवर में सड़क किनारे से बरामाद हुआ है.शव मिलने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया स्थानीय लोग ने हत्यारे पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया..बाद में स्थानीय डीएसपी के शीघ्र कार्रवाई के आश्वासन के बाद सड़क जाम हटाया गया.इस घटना के बाद पुलिस नीरज के कई दोस्तों से पुछताछ कर रही है और जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त कर कार्रवाई का दावा कर रही है.
}