JHARKHAND NEWS : टाटा स्टील के सौजन्य से बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में "मीडिया कप प्रतियोगिता" का आयोजन

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के मीडिया कर्मियों के लिए टाटा स्टील द्वारा आयोजित मीडिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में राजीव नयनम की अगुवाई वाली टीम-ए ने सुधीर पाण्डेय के नेतृत्व वाली टीम-बी को 6 विकेट से हराकर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। यह रोमांचक मैच चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया।
टीम-बी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 103 रन का लक्ष्य खड़ा किया। हरिशंकर गोप और कप्तान सुधीर पाण्डेय की शानदार बल्लेबाजी ने टीम-बी को मजबूत स्थिति में रखा। गोप ने 40 रन बनाये, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे, जबकि पाण्डेय ने 29 रन बनाये और दुर्भाग्यवश रन आउट हो गए। मो तकीउद्दीन ने भी 18 रन का योगदान दिया। टीम-ए की ओर से सुजीत कुमार और सूर्यकांत ने एक-एक विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए, टीम-ए ने 13 ओवर में चार विकेट खोकर 104 रन बनाकर जीत हासिल की। रोहन निषाद ने आक्रामक 22 रन बनाकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। अन्य बल्लेबाजों में सुजीत कुमार (20 रन), सूर्यकांत (15 रन) और उदय कुमार (15 रन नाबाद) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। टीम-बी के मो तकीउद्दीन, देवेंद्र सिंह और हरि शंकर गोप ने एक-एक विकेट लिया।
समारोह के अंत में विजेता और उपविजेता टीम को टाटा स्टील के अधिकारियों द्वारा ट्रॉफी दी गई, जबकि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव ने हरिशंकर गोप को प्रदान किया। सर्वश्रेष्ठ बैटर का पुरस्कार रोहन निषाद और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार मो तकीउद्दीन को मिला। मैच के अंपायर, स्कोरर और ग्राउंड्समैन को भी सम्मानित किया गया।