मौसम : देवघर में ठंड और कुहासे ने लोगों की बढ़ाई परेशानी, सड़कों पर आवागमन प्रभावित

Edited By:  |
Reported By:
mausam

देवघर : बाबानगरी देवघर में पिछले कुछ दिनों से ठंड लगातार बढ़ रही है. तापमान में भी गिरावट होने से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. शून्य विजिबिलिटी का असर यातायात को प्रभावित किया है.


ठंड की वजह से सड़क मार्ग पर चलने वाले वाहन चालक अपनी वाहन की लाइट और इंडिकेटर जलाकर आवागमन कर रहे हैं. सड़क पर पैदल या साइकिल से चलने वाले लोगों को भी अगल बगल देखने में काफी परेशानी हो रही है. ट्रेन की बात करें तो कोहरे के कारण लंबी दूरी की कई ट्रेनें विलंब से चल रही है. इसके कारण ठंड में यात्रियों को स्टेशन पर ज्यादा समय बिताना पड़ रहा है.

वहीं हवाई मार्ग की बात करें तो पिछले शुक्रवार से ही यात्री विमान की सेवा बंद है. शून्य विजिबिलिटी के कारण देवघर एयरपोर्ट से एक भी विमान न तो उड़ान भरी और न ही लैंड की है.