मौसम : झारखंड में 12 अप्रैल तक ऑरेंज और येलो अलर्ट, कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना

Edited By:  |
mausam

रांची : झारखंड के कई शहरों में अचानक मौसम बदल गया है. राज्य के मध्य हिस्से, उत्तर-पश्चिमी हिस्से एवं दक्षिणी हिस्से में मौसम में बदलाव आया.

बता दें कि राज्य के गढ़वा,लातेहार और पश्चिम सिंहभूम जैसे जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनी थी.लेकिन हल्के गरज के साथ ही मौसम सामान्य हो गया. वैसे मौसम विभाग ने 12 अप्रैल 2025 तक के लिए राज्य के अलग-अलग हिस्से में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

मौसम विभाग की रिपोर्ट बता रही है कि10और11अप्रैल को बादल छाए रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--