BIG NEWS : मास्टर साहब सब्जी लाने गये थे बाजार तभी ACS ने कर दिया वीडियो कॉल, स्कूल की बदहाली देख भड़के अपर मुख्य सचिव

PATNA :बिहार के स्कूलों की मॉनिटरिंग अब वॉट्सऐप वीडियो कॉल के जरिए की जा रही है। शिक्षा विभाग की माने तो ये पहल करने वाला बिहार देश का पहला राज्य है। बिहार सरकार ने स्कूलों की मॉनिटरिंग के लिए नई पहल शुरू की है। अब वीडियो कॉल के माध्यम से स्कूलों की वास्तविक स्थिति की जांच की जा रही है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने स्वयं इस प्रक्रिया को अमल में लाते हुए कई स्कूलों का निरीक्षण किया।
मास्टर साहब सब्जी लाने गये थे बाजार तभी ....
शनिवार को मधुबनी के एक स्कूल की स्थिति ने अधिकारियों को चौंका दिया। वीडियो कॉल के दौरान डॉ. एस. सिद्धार्थ ने पाया कि स्कूल में न तो पर्याप्त शिक्षक हैं, न ही बेंच-डेस्क। बच्चों को जमीन पर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है।
अधिकारी ने क्लास में मौजूद टोला सेवक से स्कूल के हालात के बारे में पूछा तो पता चला कि 137 बच्चों के लिए केवल दो क्लासरूम है लेकिन दोनों क्लासों में मात्र 37 बच्चे मौजूद थे। बाकी बच्चों की अनुपस्थिति पर जब सवाल किया गया तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला।
स्कूल की बदहाली देख भड़के अपर मुख्य सचिव
आश्चर्यजनक रूप से यह भी पता चला कि सभी शिक्षक स्कूल छोड़कर बाजार में सब्जी लेने गए थे। मिड-डे मील की स्थिति जानने पर बताया गया कि खिचड़ी बनाई जाएगी। इन हालातों को देखकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने तत्काल निरीक्षण के लिए अधिकारियों को भेजने का आदेश दिया और कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए। डॉ. एस. सिद्धार्थ स्कूल की जानकारी लेते समय गुस्से में दिखे। शिक्षा विभाग की यह पहल व्यवस्था सुधारने का दावा कर रही है लेकिन सामने आ रही हकीकत सवाल खड़े कर रही है।