नाबालिग से दुष्कर्म व हत्या : बजरंग दल व हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी की और से मशाल आक्रोश रैली निकाली गई

Edited By:  |
Mashal Aakrosh rally was taken out by Bajrang Dal and Hindu Jagran Manch Yuva Vahini

गिरिडीह:विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल व हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी की ओर से रविवार को गिरिडीह शहरी क्षेत्र में मशाल आक्रोश रैली निकाली गई। काफी संख्या में युवा लोग झंडा मैदान से मसाल लेकर टावर चौक पहुंचे। यहां बिरनी की बेटी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा। इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री प्रोफेसर विनीता कुमारी ने कहा कि आए दिन मां,बेटी,बहनों के खिलाफ जिस तरह से अत्याचार बढ़ा है वह काफी दुखद है।


कुछ दिनों से लगातार महिलाओं के साथ लव जिहाद की घटना घट रही है। उन्होंने राज्य सरकार और भारत सरकार से मांग करते हुए कहा की जल्द ही एसआईटी गठित कर इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को फांसी दे।

बता दे कि बीते कुछ दिन पहले बिरनी प्रखंड की बेटी के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसकी हत्या कर दि गई। जिसके विरोध में मशाल आक्रोश रैली निकाली गई।