मंत्री शिल्पी नेहा पहुंची दिल्ली, अपोलो अस्पताल : अस्पताल में भर्ती शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की ली जानकारी

Edited By:  |
Reported By:
mantri shilpi neha pahunchi delhi,apolo aspataal

NEWS DESK : झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की शनिवार को दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल पहुंची. उन्होंने अस्पताल में इलाजरत शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी ली है. इस दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

शिक्षा मंत्री को इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. इस दौरान मंत्री रामदास सोरेन जी के पुत्र सोमेश सोरेन भी मौजूद रहे.

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा है कि ईश्वर से प्रार्थना है कि रामदास सोरेन जी को स्वस्थ रखें और वो जल्द से जल्द हम सबके बीच पहले की तरह सक्रिय राजनीति में योगदान दें.

बता दें कि झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शनिवार सुबह घोड़ाबांधा स्थित अपने घर के बाथरुम में फिसलकर गिर गये. इसके बाद उन्हें जमशेदपुर से एयर एंबुलेंस से इलाज के लिए दिल्ली लाया गया. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है जहां उनका विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख इलाज चल रहा है. इसी को लेकर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की दिल्ली जाकर अपोलो अस्पताल में उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.