मंत्री शिल्पी ने किया चान्हो प्रखंड का निरीक्षण : अधिकारी से लेकर कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर जताई नाराजगी, DC को शोकॉज करने का दिया निर्देश

Edited By:  |
Reported By:
mantri shilpi ne kiya chanho prakhand ka nirikshan

रांची: झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को चान्हो प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. मंत्री को औचक निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर मेंCO , BDO से लेकर ज्यादातर कर्मचारी अनुपस्थित मिले.

मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने चान्हो प्रखांड कार्यालय परिसर के एक-एक कमरों का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्हें गांव से अपने काम को लेकर पहुंचे ग्रामीणों से उनकी समस्या की जानकारी ली. ग्रामीणों ने अधिकारियों की अनुपस्थित की शिकायत भी की. प्रखंड सह अंचल कार्यालय में फैले सन्नाटा और बंद कमरों को देखने के बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रांचीDC को इसकी सूचना देते हुए शोकॉज़ करने का निर्देश दिया. बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर शोकॉज़ किया जाएगा.

CO और BDO को भी कार्यालय से अनुपस्थित होने का कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा गया है. चान्हो से लगातार प्रखंड कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों के समय पर कार्यालय नहीं पहुंचने और कार्यालय से नदारद रहने की शिकायत मिल रही थी. इसी को ध्यान में रखते हुए मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने औचक निरीक्षण करने पहुंची थी. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय में एक सरकारी व्यवस्था के तहत काम का निबटारा होता है. जब वो कार्यालय पहुंची, तो अधिकारी , पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी तक अनुपस्थित मिले. रांची DC को इसकी सूचना देते हुए शोकॉज़ करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर व्यवस्था और अनुशासन के तहत अधिकारी-कर्मचारी काम नहीं करते हैं तो ऐसे अधिकारी की आवश्यकता मांडर विधानसभा क्षेत्र में नहीं है .