मंत्री रामेश्वर उरांव ने पूजा पंडाल का खोला पट : लोहरदगा में मां चंडी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने मंत्री का किया जोरदार स्वागत

Edited By:  |
mantri rameshwar urawn ne puja pandal ka khola pat

लोहरदगा : लोहरदगा में मां चंडी दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल का झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने पट खोला. वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने मां दुर्गा की पूजा अर्चना और आरती कर राज्य के वैभव और खुशहाली की कामना की.


इस अवसर पर मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि मातृ शक्ति को लेकर हमलोग आज निरंतर आगे बढ़ रहे हैं. हमारे समाज और देश में महिलाएं आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहीं हैं. देश की सर्वोच्च पद पर महिला विराजमान हैं. आजादी के बाद से हमारे समाज में मातृ शक्ति का विकास तेजी से हो रहा है. हर क्षेत्र में हमारी बहनें आगे बढ़ रही हैं. इससे पूर्व मां चंडी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव और एसडीओ अरविंद कुमार लाल को माता की चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया.