मनमाने शुल्क वृद्धि का विरोध : निजी स्कूल के रवैये से अभिभावक परेशान

Edited By:  |
Reported By:
manmane shulaka vridhi ka virodh

गढ़वा:खबर है गढ़वा जिले की जहां चिनियां रोड के पास एक निजी स्कूल के खिलाफ पैरेंट्स फीस बढ़ोतरी को लेकर एक अभियान छेड़ दिया है. अभिभावकों ने कहा स्कूल प्रबंधन प्रति वर्ष फीस बढ़ा रही है जो अनुचित है.

जिले के चिनियां रोड स्थित निजी विद्यालय के अभिभावकों ने शुल्क वृद्धि को विरोध कर रहे हैं. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल प्रबंधन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के नाम पर फीस बढ़ा रही है जो अन्याय है.

पहले एक बच्चे पर 9000 रु. लगता था लेकिन अब 18000 रु. लग रहा है. कोरोना काल में हमलोग भी काफी पीछे हो गये हैं. शुल्क वृद्धि मामले पर स्कूल प्रबंधन को अभिभावकों से भी राय मशविरा करना चाहिए.