मनीष सिसोदिया की और बढ़ी मुश्किलें : फिर जायेंगे तिहाड़,5 अप्रैल तक भेजे गए न्यायिक हिरासत में

Edited By:  |
manish sisodia ki aur badhi mushkilien

DESK : दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ गई है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि अब दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM को 5 अप्रैल तक सलाखों के पीछे ही रहना पड़ेगा।

बता दें कि कथित शराब घोटाले से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की रिमांड खत्म होने के बाद दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को बुधवार 22 मार्च को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने पूर्व डिप्टी CM को 5 अप्रैल 2023 तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। साथ ही कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को गीता समेत अन्य किताबें ले जाने की अनुमति भी दी है।

अपडेट जारी