मालामाल हुआ खनन विभाग : अहम की लड़ाई में डेढ़ लाख की बालू बिकी 1 करोड़ में, जानें मामला
छपरा : खबर है छपरा से जहां 5 प्रतिद्वंदियों के बीच आन बान और शान की लड़ाई में लाल बालू की नीलामी में बिहार खनन विभाग मालामाल हो गया। विभाग ने जब्त 3882 SFT बालू का बेस प्राइस 1लाख 59हजार 62रुपए रखा था। इसे खरीदने के लिए 5 ठेकेदारों ने निविदा डाली। जिसमे सबसे ज्यादा बोली ठेकेदार आनंद कुमार सिंह ने लगाई। क़्व
आपको बता दें कि कल छपरा कलेक्ट्रेट में इस बालू की बोली लगाई गई। नीलामी शुरू होते ही देखते ही देखते बेस प्राइस से 65 गुना ज्यादा यानि कि 1करोड़ 20 हजार रुपए तक जा पहुंची। फिलहाल सारण के बाजार में लाल बालू प्रति ट्रैक्टर 4700 से 4800 है।
वहीं जिला खनन पदाधिकारी संतोष कुमार ने कहा है कि बोली लगाने के बाद अगर निविदाकर्ता ने नीलामी की रकम जमा नहीं की तो उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाएगा । राजस्व में अप्रत्याशित वृद्धि होने पर विभाग अपनी पीट थपथपा रहा है।
}