BIHAR NEWS : सहोदरा में SST टीम की बड़ी कार्रवाई — 6.28 लाख नकद बरामद

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन2025के दौरान आदर्श आचार संहिता के पालन और अवैध धन के उपयोग पर रोक लगाने के लिए पुलिस और प्रशासनिक टीमों की निगरानी तेज़ कर दी गई है। इसी क्रम में पश्चिम चंपारण जिले के सहोदरा थाना क्षेत्र से बड़ी बरामदगी हुई है।
जानकारी के अनुसार, SST (Static Surveillance Team) औरCAPF (SSB) की संयुक्त कार्रवाई में एक व्यक्ति से6लाख28हज़ार नकद बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई सहोदरा थाना क्षेत्र के पिपरा चौक स्थितSST चेक प्वाइंट पर की गई।
बरामद राशि के साथ व्यक्ति की पहचान अनिल कुमार, उम्र27वर्ष, पिता योगेंद्र महतो, निवासी पंचगाछिया वार्ड संख्या05, थाना सहोदरा के रूप में हुई है। जांच के दौरान जब उससे रकम के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका।SST टीम ने मौके से उसकी प्लैटिना मोटरसाइकिल (BR-22BK-0975) को भी जब्त कर लिया है।
नरकटियागंज के एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि यह कार्रवाईCAPF फोर्स के सहयोग से औरSST प्वाइंट पर तैनात दंडाधिकारी की उपस्थिति में की गई। बरामद राशि के संबंध में आगे की जांच और विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
पश्चिम चम्पारण से अजय पाण्डेय की रिपोर्ट