BREAKING NEWS : बिहार में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 1 महिला की मौत

वैशाली:-सोनपुर के सबलपुर में बाढ़ के लगातार हो रहे कटाव में दर्जन भर से ज्यादा घर गंगा नदी में समाहित हो गया। आज बाढ़ ने ली एक महिला की जान । बता दे कि पूर्णिया सांसद पप्पू यादव सबलपुर राहत सामग्री बांटने के लिए पहुंचे थे और उन्होंने कटाव का निरीक्षण किया और मौके से निकल गए लेकिन उनको देखने के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। उनके जाने के बाद लोग भी वहां से निकल रहे थे इसी दौरान गंगा घाट पर मौजूद एक घर अचानक से बाढ़ के कटाव में गिर गया। वहीं दीवाल के नीचे दबने से एक महिला की मौत हो गई तो कई लोग घायल हो गए।
मृतक महिला की पहचान सबलपुर पछियारी टोला निवासी स्वर्गीय राजगीर राय की पत्नी प्रतिमा देवी (60) के रूप में हुआ है। वहीं इस हादसा में घायल लोगों को स्थानीय अस्पताल सोनपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, और जिन लोगों की स्थिति नाजुक थी उन्हें डॉक्टर के द्वारा हाजीपुर सदर रेफर किया गया है।
वहीं तीनों की पहचान पंचम राय की पत्नी मुन्नी देवी, वकील राय की पत्नी साधना देवी, स्वर्गीय रामप्रवेश राय के पुत्र रघुवीर पुत्र के रूप में हुई है। वहीं इसकी सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।