महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को : देवघर में शिव बारात की तैयारी पूरी, शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी शिव बारात

Edited By:  |
Reported By:
mahashivratri ka parva 26 february ko

देवघर : बाबानगरी देवघर में 26 फरवरी को निकलने वाली भव्य शिव बारात की तैयारी लगभग पूरी हो गई है. केकेएन स्टेडियम से निकलने वाली शिव बारात शहर के विभिन्न चौक चौराहा से गुजरेगी. इस बारात में देवी देवताओं के अलावा भूत पिसाच ऋषि मुनि भी नजर आएंगे. खास बात है कि सभी पवित्र द्वादश ज्योतिर्लिंग का प्रारूप के मुख्य पुजारी की वेशभूषा भी बारात के आकर्षण का केंद्र रहेगी. वहीं शिव बारात के लिए बारात रूट लाइन को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है.

}