मधुपुर में दिनदहाड़े 50 हजार रुपये की लूट : बाइकसवार अपराधियों ने बैंक कर्मी को पिस्टल सटाकर घटना को दिया अंजाम

Edited By:  |
Reported By:
madhupur mai dindahare 50 hazar ki loot

मधुपुर: बड़ी खबर मधुपुर से है जहांउदयपुरा पंचायत के उदयपुरा स्कूल के पास शुक्रवार को 3 अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दिनदहाड़े बैंककर्मी से 50 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार तीन अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल सटाकर करीब 50 हजार रुपये लूट लिए और Apache बाइक से भाग गया. बंधन बैंक, मधुपुर शाखा में कार्यरत सूर्य नारायण सिंह से अपराधियों ने रुपये की छिनतई की है. बताया जा रहा है कि वे भलुआपहड़ी के रास्ते उदयपुरा की ओर पैसा कलेक्शन करने जा रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उदयपुरा स्कूल के पास उन्हें रोककर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना अभी-अभी की है. वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं तथा नाकेबंदी की जा रही है.