मधुबन में विश्व मैत्री महोत्सव का आयोजन : महावीरायतन फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल और गिरिडीह सांसद हुए शामिल

Edited By:  |
madhuban mai vishwa maitri mahotsav ka aayojan

गिरिडीह : जैन धर्म के प्रमुख तीर्थ स्थलों में शुमार गिरिडीह के मधुबन में शुक्रवार को महावीरायतन फाउंडेशन के तत्वावधान में विश्व मैत्री महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल आरिफ मुहम्मद खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. यह आयोजन सौहार्द, मैत्री और आध्यात्मिक एकता को समर्पित था, जिसमें समाज के हजारों अनुयायियों ने भाग लिया.

इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि "धर्म और आध्यात्मिकता समाज को जोड़ने का कार्य करती है, और ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम वैश्विक मैत्री और मानवता का संदेश दे सकते हैं. वहीं गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि मधुबन की यह भूमि न केवल जैन समाज, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत रही है.

महोत्सव के दौरान जैन मुनि विद्यासागर जी महाराज अपने आध्यात्मिक प्रवचनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन प्रदान किया. अहिंसा, सत्य, मैत्री और संयम के महत्व को रेखांकित करते हुए जीवन में इन मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी. कार्यक्रम में देशभर से आए श्रद्धालुओं की भारी उपस्थिति देखने को मिली. आयोजन स्थल को भव्य रूप से सजाया गया था और पूरे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा और सौहार्द की भावना का संचार होता रहा. कार्यक्रम में जिला उपायुक्त रामनिवास यादव, एस पी डॉक्टर बिमल कुमार समेत कई आला अधिकारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के पूर्व यहां प्रशासनिक महकमा द्वारा मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.