मची अफरा तफरी : अचानक कार के ऊपर पेड़ गिरने से बाल बाल बचे कार में सवार 2 लोग

Edited By:  |
Reported By:
machi afra tafri

RANCHI : राजधानी रांची में दो राहगीर कार पर सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे. नगर निगम के मुख्य द्वार के बाहर मेन रोड मेंकार के ऊपर अचानक एक पेड़ गिर गया. कार पर सवार2लोग थे जो बाल बाल बच गए.

पेड़ गिरने के कारण कचहरी रोड में आवागमन ठप हो गया. कार चालक की मानें तो वे कार लगा कर अपने साथी के साथ बैठे थे.

रोड किनारे अचानक कार के अगले हिस्से यानी बोनेट के ऊपरपेड़ गिर गया.