मचा कोहराम : आरा में सड़क जाम में खड़ी ट्रक में लगी भीषण आग, चालक और खलासी की दर्दनाक मौत

Edited By:  |
macha kohram

आरा : बड़ी खबर बिहार के आरा से है जहां आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर छलका के पास सड़क जाम में खड़ी ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण ट्रक में सो रहे चालक और खलासी की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं ट्रक भी बुरी तरह जलकर राख हो गई. घटना को लेकर आसपास के इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. वहीं शॉर्ट सर्किट के कारण जाम में खड़ी ट्रक में आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

जानकारी के अनुसार कोईलवर थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर छलका के समीप सड़क जाम में खड़ी ट्रक में चालक और खलासी सो रहा था. इसी दौरान अचानक ट्रक में आग लग गई. आग लगने से ट्रक में सो रहे चालक और खलासी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि ट्रक भी जलकर नष्ट हो गया. मृतकों में पीरो थाना क्षेत्र के भूलकुआं गांव निवासी स्व.मुद्रिका सिंह के 56 वर्षीय पुत्र सह चालक भीम सिंह एवं कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी शत्रुघन महतो उर्फ भगेलु का 20 वर्षीय पुत्र सह खलासी विकास कुमार शामिल हैं. उधर घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा. इसके बाद गुस्साएं लोगों ने आरा-छपरा फोरलेन पर इंग्लिशपुर छलका के समीप दोनों शव को सड़क के बीच रख कर सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों द्वारा करीब ढाई घंटे तक सड़क जाम रखा गया. सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा. उधर सड़क जाम की सूचना पाकर कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र एवं सर्किल इंस्पेक्टर कमल जीत पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने लगे. पुलिस के काफी मशक्कत करने के बाद लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया गया. इसके पश्चात पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो दिन पूर्व वह दोनों सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव स्थित बालू घाट से बालू लोड कर पश्चिमी चंपारण के बेतिया बालू अनलोड करने गए थे. गुरुवार को बेतिया से बालू अनलोड करने के बाद वह ट्रक लेकर वापस लौट रहे थे. लौटने के क्रम में आरा-छपरा फोरलेन पर महाजाम लगने के कारण इंग्लिशपुर छलका के समीप जाम में ट्रक खड़ा कर दोनों ट्रक का दरवाजा बंद कर ट्रक में सो गए थे. उसी बीच ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई. जिससे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक चालक भीम सिंह के परिवार में पत्नी राधिका देवी, दो पुत्री सोनी,रानी व दो पुत्र आजाद एवं मंटू हैं. जबकि मृतक खलासी विकास कुमार अपने चार भाई व तीन बहन में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में तीन भाई जीतन,अजीत,छोटे लाल एवं तीन बहन है. घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतकों के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

आरा से विवेक कुमार की रिपोर्ट---

}