लोकसभा चुनाव 2024 : मधुपुर में बड़ी संख्या में लोगों ने झामुमो छोड़ कर भाजपा में हुए शामिल

Edited By:  |
Reported By:
loksabha chunav 2024

मधुपुर : गोड्डा संसदीय क्षेत्र में एक जून को मतदान होना है. ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दल के द्वारा अंतिम दौर में चुनाव प्रचार को लेकर पूरी ताकत झोंकी हुई है. विभिन्न दल के कार्यकर्ताओं का अपनी पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में आना-जाना लगातार जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को मार्गोमुण्डा प्रखंड क्षेत्र के प्रतापुर में बड़ी संख्या में लोगों ने झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हुए. वहीं रामपुर में भी मुस्लिम युवाओं ने मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह व भाजपा नेता हेमंत नारायण सिंह उर्फ मोती सिंह के समक्ष भाजपा में शामिल हुए. इस दौरान भाजपा में शामिल होने वाले सभी लोगों को हेमंत नारायण सिंह ने पार्टी का पट्टी पहनाकर स्वागत किया.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों,सिद्धांतों और कार्यों से प्रभावित होकर गोड्डा के लोकसभा प्रत्याशी निशिकांत दुबे की जीत सुनिश्चित करने में ये सभी लोग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.