लोहरदगा में युवक हत्याकांड का उद्भेदन : पुलिस ने आरोपी महिला, उसके प्रेमी और 1 अन्य को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
lohardaga mai youwak hatyakand ka udbhedan

लोहरदगा : बड़ी खबर लोहरदगा से जहां पिछले दिनों युवक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मामले में महिला सहित 3 लोगों को अरेस्ट कर लिया है.



बताया जा रहा है कि जिले के सदर थाना क्षेत्र के नदिया करचा टोली गांव में विगत 31 जनवरी 2024 को सचित उरांव नामक युवक की उसके घर में ही 2 अज्ञात अपराधियों ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने मामले में नदिया करचा टोली निवासी सचित्र की पत्नी किशोरी उरांव, सतबरवा थाना के निवासी चितरंजन कुमार एवं सुरेंद्र कुमार को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से 3 स्मार्टफोन, कीपैड फोन, आरोपियों के खून लगे कपड़े, हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू आदि बरामद किया है. तीनों आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.