लोहरदगा में PLFI का तांडव : उग्रवादियों ने कई मशीनों को फूंका, पुलिस उग्रवादियों की धर पकड़ को लेकर कर रही छापेमारी

Edited By:  |
lohardaga mai plfi ka tandav

लोहरदगा : बड़ी खबर लोहरदगा से जहां जिले में पीपुल्स लिब्रेशन फ्रंट आफ इंडिया के उग्रवादियों ने जमकर उत्पात मचाया है. कैरो थाना क्षेत्र में नंदिनी नहर के मरम्मत कार्य स्थल पर पहुंचकर हथियारबंद उग्रवादियों ने मशीनों में आग लगाया. इससे कई मशीनें जलकर नष्ट हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर अपराधियों की धर पकड़ में जुट गई है.



बताया जा रहा है कि कैरो थाना क्षेत्र के नंदिनी नहर के मरम्मत कार्य स्थल पर पीएलएफआई के उग्रवादियों ने हथियार के बल पर कई मशीनों में आग लगाया. आग लगने से निर्माण कार्य एजेंसी को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस ने उग्रवादियों की धर पकड़ को लेकर छापेमारी अभियान तेज कर दिया है. पीएलएफआई के कृष्ण यादव के दस्ते द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की बात कही जा रही है. लगभग 40 करोड रुपए की लागत से इस नहर की मरम्मत का कार्य चल रहा है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है. कुछ समय पहले ही उग्रवादियों ने निर्माण कार्य एजेंसी को लेवी के लिए धमकी दी थी. घटना की पुष्टि लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने की है. एसपी ने कहा है कि उग्रवादियों की धर पकड़ को लेकर अभियान तेज कर दिया गया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.


: