लोहरदगा में कमरे से महिला का शव बरामद : पुलिस ने मामले में पति, सास और ससुर को किया गिरफ्तार

Edited By:  |
lohardaga mai kamre se mahila ka shav baramad

लोहरदगा : बड़ी खबर लोहरदगा से जहां जिले के कुडू थाना क्षेत्र के कुंदो गांव में एक घर से महिला का शव मिला है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने मामले में पति, सास और ससुर को अरेस्ट कर लिया है.



बताया जा रहा है कि कुड़ू थाना क्षेत्र के कुंदो गांव में एक कमरे से 26 वर्षीय ज्योति देवी नामक महिला का बरामद किया गया है. मृतक महिला के शरीर और गले में चोट के कई निशान हैं. घटना की सूचना पर गांव पहुंची कुडू पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया है. वहीं पुलिस ने मौके से आरोपी पति नीतिंजय साहू, मां महेश्वरी देवी और पिता योगेंद्र साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है.