लोहरदगा के दो युवकों की गुमला में हत्या : हत्या के विरोध में आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, पुलिस ने सड़क जाम हटाया
लोहरदगा : बड़ी खबर लोहरदगा से जहां भंडरा थाना क्षेत्र के बेदाल गांव निवासी परमेश्वर ठाकुर व सागर साहू की गुमला के विशुनपुर थाना क्षेत्र के रोपा कोना स्थित सुखवा टोली में हत्या के विरोध में बुधवार की शाम ग्रामीणों ने लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ को सदर थाना क्षेत्र के बनवासी कल्याण आश्रम के पास जाम कर दिया . सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया.
बताया जा रहा है कि सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थी. ग्रामीण और स्वजन दोनों मृतकों के आश्रितों को मुआवजा और हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
सड़क जाम की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डीएसपी मुख्यालय परमेश्वर प्रसाद,सेन्हा थाना प्रभारी अभिनव कुमार और सदर थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव ने ग्रामीणों को समझाया. ग्रामीणों और स्वजनों से कहा गया कि हत्यारों को चिन्हित कर लिया गया है. जल्द ही हत्यारे पकड़े जाएंगे. आश्रितों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा मिलेगा. इसके बाद सड़क जाम हटा.
}