जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव : बीजेपी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, PM मोदी और CM योगी के साथ स्मृति ईरानी भी करेंगी प्रचार, यहां देखें पूरी लिस्ट

Edited By:  |
 List of BJP star campaigners released for Jammu and Kashmir assembly elections

NEWS DESK :जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस चुनावी अखाड़े में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी चुनाव प्रचार करेंगे।

इसके साथ ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है। साथ ही पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, वीके सिंह भी चुनाव प्रचार करेंगे। बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में राजनाथ सिंह, शिवराज सिंह चौहान, नितिन गडकरी, जितेन्द्र सिंह, अनुराग ठाकुर, जनाब गुलाम अली खताना के नाम भी शामिल है। इस लिस्ट में कुल 40 स्टार प्रचारक शामिल हैं।

(नई दिल्ली से अंकित त्रिवेदी की रिपोर्ट)