लातेहार डीसी ने चंदवा प्रखंड का किया दौरा : विकास कार्यों की स्थिति का लिया जायजा, एमडीएम खराब पाये जाने पर वार्डन को सस्पेंड करने का दिया आदेश
लातेहार : जिला उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने चंदवा प्रखंड क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न सरकारी योजनाओं और विकास कार्यों की स्थिति का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षा व्यवस्था,मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता,स्वच्छता और कार्य निष्पादन में पारदर्शिता को लेकर सख्त निर्देश दिए.
उपायुक्त ने इसकी शुरुआत सासंग पंचायत सचिवालय से करते हुए वहां चल रहे कार्यों की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक मंजू देवी के घर का गृह प्रवेश कराया. तत्पश्चात लुकुईया गांव के आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे,जहां“एक पेड़ मां के नाम”अभियान के तहत पौधरोपण किया और बच्चों को फल वितरित किए. निरीक्षण के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर उपायुक्त ने वार्डन को निलंबित (सस्पेंड) करने का आदेश दिया. वहीं,कचरा निस्तारण, भवन मरम्मती कार्य में लापरवाही पाई जाने पर संबंधित संवेदक को ब्लैकलिस्ट करने का निर्देश दिया तथा भवन निर्माण विभाग के अभियंता को कड़ी फटकार लगाई. इसके बाद उपायुक्त ने प्लस टू उच्च विद्यालय चंदवा पहुंचे,जहां केवल 20% उपस्थिति मिलने पर प्रधानाध्यापक को 30 अक्टूबर तक 75% उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त ने विद्यार्थियों को एक घंटे तक पढ़ाया और प्रेरणादायक बातें साझा की. निरीक्षण के दौरान डीडीसी सैयद रियाज अहमद, एसडीएम अजय कुमार रजक एवं डीआरडीए निदेशक भी मौजूद रहे और शिक्षक की भूमिका निभाते हुए विद्यार्थियों को मार्गदर्शनदिया.