सीएम नीतीश का रोहतास को बड़ा तोहफा : 921 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया

रोहतास:-मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रोहतास जिला में921करोड़ योजनाओं का शिलान्यास तथा उद्घाटन किया।
वहीं जीवीका दीदी के कार्य को भी उन्होंने खूब सराहना किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं को जीविका से जोड़कर रोजगार की सौगात दी जा रही है।मुख्य नीतीश कुमार ने बताया कि पहले बिहार में सड़क नहीं था, बिजली समय पर नहीं पहुंची थी, लेकिन अब बिजली कटती नहीं है। वहीं125यूनिट फ्री कर दिया गया है।मुख्यमंत्री ने कहा2025चुनाव में एनडीए की ही सरकार बनेगी और इसके लिए लोगों को किसी भ्रम में नहीं पड़ना है।एनडीए की सरकार सबका साथ सबका विकास कर रही है।
उन्होंने कहा कि पहले बिहार का बजट कम हुआ करता था लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रशंसा करते हुए कहा कि बिहार की बजट बढ़ोतरी से ही बिहार में सड़क बिजली सिंचाई शिक्षा के प्रति विकास की गति तेज हुआ है। पहले बिहार में अपहरण हत्या लूट चोरी जैसे वारदात होते थे ऐसी घटनाओं पर सुशासन की सरकार में विराम लग गया है।प्रशासन पुलिस लगातार अपराधियों पर नजर रखते हुए कार्रवाई जारी रखी है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में काफी संख्या महिला पुरुष लोग सुनने के लिए पहुंचे थे।