कुढ़नी उपचुनाव का रण : JDU प्रत्याशी मनोज कुशवाहा की बढत बरकरार..
Edited By:
|
Updated :08 Dec, 2022, 12:13 PM(IST)

Desk:कुढनी विधानसभा उपचुनाव में कांटे का मुकाबला दिखा रहा है.इस बीच लगातार तीन राउंड से जेडीयू उम्मीदवार आगे चल रहें हैं.12 वें राउंड की गिनती के बाद जेडीयू के मनोज कुशवाहा 1552 मतों से आगे चल रहें हैं.
इस राउंड के बाद JDU प्रत्याशी मनोज को कुल 43412 वोट मिलें हैं जबकि बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता को 41860 मत मिले हैं.बताते चलें कि 2020 के चुनाव में आरजेडी प्रत्याशी ने महज 700 मतों के अंतर से बीजेपी प्रत्याशी को हराया था
वहीं 13 वें राउंड में जेडीयू उम्मीदवार की बढत 1552 से घटकर 1225 मत हो गया है..13 वे राउंड के बाद जेडीयू उम्मीदवार को 46034 मत मिले हैं जबकि बीजेपी प्रत्याशी को 44809 वोट मिले हैं.13 वें राउंड के बाद दोनो के बीच का मार्जिन 1225 वोटों का है.
1225