कुढ़नी विस उपचुनाव : सुरक्षा इंतजाम के बीच शुरू हुई COUNTING... प्रत्याशियों की धड़कनें हुई तेज..
मुजफ्फरपुर- बिहार में कुढ़नी उपचुनाव की मतगणना शुरू हो गई है..इसके लिए RDS कॉलेज में मतगणना केन्द्र बनाया गया है,जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किे गए हैं।थोड़ी देर में ही रूझान आने शुरू हो जाएंगे. इसके लिए 14 टेबल पर मतगणना हो रही है.कुल 23 राउंड तक काउंटिंग होना है.मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। SSB के जवान और जिला पुलिस बल की तैनाती है। किसी भी अंजान व्यक्ति को मतगणना स्थल के आसपास आने की मनाही है।
इसे भी पढे-:--BIHAR JHARKHAND समेत देशभर की 5 बड़ी खबरें : गुजरात एवं हिमाचल के साथ विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनाव की COUNTING
बताते चलें कि कुढ़नी उपचुनाव को लेकर पांच दिसंबर को वोटिंग हुई थी। इस उपचुनाव में मुख्य रूप से लड़ाई भाजपा और जदयू के बीच है। जेडीयू से मनोज कुशवाहा तो भाजपा से केदार गुप्ता उम्मीदवार है। जबकि वीआईपी से नीलाभ कुमार और AIMIM से गुलाम मुर्तुजा चुनाव में खड़े हैं। लेकिन, टक्कर जेडीयू और भाजपा में है। 2020 के चुनाव में
712 वोटों से आरजेडी प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी केदार गुप्ता को हराया था.हार-जीत का फैसला काफी नाटकीय तरीके से हुई थी। पहले केदार गुप्ता के जीत की घोषणा की गई, लेकिन राजद प्रत्याशी ने विरोध किया और रीकाउंटिंग कराई गई। जिसमे अनिल सहनी को 712 वोटों से जीत हासिल हुई थी। हालांकि अनिल सहनी के एलटीसी घोटाले में सजा होने से उनकी सदस्यता चली गई और दोबारा से कुढ़नी में उपचुनाव हुआ है।
मुजफ्फरपुर से चंदन चौधरी की रिपोर्ट