कुढ़नी उपचुनाव काउंटिंग अपडेट : JDU को पछाड BJP आगे, कांटे की टक्कर जारी
Edited By:
|
Updated :08 Dec, 2022, 10:41 AM(IST)

मुजफ्फरपुर : इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के 6वें राउंड के काउंटिंग के बाद बीजेपी प्रत्याशी ने जेडीयू प्रत्याशी के ऊपर बढ़त बना ली है। 2066 वोट से बीजेपी प्रत्याशी केदार गुप्ता आगे चल रहे हैं। हालांकि इस दौरान दोनों उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।
इससे पहले 5 वें राउंड के काउंटिंग के बाद जेडीयू प्रत्याशी ने बीजेपी प्रत्याशी के ऊपर बढ़त बना ली थी। 5 वें राउंड के काउंटिंग के बाद जेडीयू प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह को 18893 वोट मिले थे जबकि बीजेपी प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता को 18211 वोट मिले। इस राउंड में केदार गुप्ता 682 वोट पीछे हो गए थे।
अपडेट जारी