कुढ़नी चुनाव काउंटिंग अपडेट : 20वें राउंड में बीजेपी 1151 वोट से आगे, कांटे की टक्कर जारी

मुजफ्फरपुर : बड़ी खबर सामने आ रही है मुजफ्फरपुर से जहां कुढ़नी चुनाव काउंटिंग के 20वें राउंड में बीजेपी 1151वोट से आगे चल रही है। जानकारी मिल रही है कि बीजेपी प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता को 66772 वोट मिले हैं जबकि JDU प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह को 65621 वोट मिले हैं। इससे पहले 19वें राउंड में बीजेपी ने 56 वोट से बढ़त बना ली है। इससे पहले 18 वें, 17वें राउंड में जेडीयू प्रत्याशी, बीजेपी प्रत्याशी से आगे चल रहे थे।
कुढ़नी चुनाव काउंटिंग के 19वें राउंड में बीजेपी ने 56 वोट से बढ़त बना ली है। इससे पहले 18 वें, 17वें राउंड में जेडीयू प्रत्याशी, बीजेपी प्रत्याशी से आगे चल रहे थे। आपको बता दें कि 19वें राउंड में BJP को 63489 वोट मिले जबकि JDU को 63435 मिले हैं। वहीँ जानकारी मिल रही है कि VIP को 8560 वोट और AIMIM को 2887 ही मिले हैं। इस चुनाव में NOTA को भी 3202 वोट मिले हैं।
18th राउंड में कुल मत
BJP 59087
JDU 61567
VIP 7535
AIMIM 2843
NOTA 3202
17 th राउंड में कुल मत
BJP 56352
JDU 58536
VIP 6919
AIMIM 2618
NOTA 3202