कृषि शुल्क विधेयक वापस करने की मांग : राज्य भर के व्यवसायियों ने आज से अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान अनिश्चितकाल के लिए किया बंद

Edited By:  |
Reported By:
krishi shulka vidheyak waapas karne ki maang

रांची: कृषि शुल्क विधेयक के विरोध में आज से राज्य के लगभग 1.50 लाख खाद्यान्न व्यवसाई अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. आंदोलनकारी व्यवसायियों का कहना है कि जब तक राज्य सरकार कृषि शुल्क विधेयक को वापस नहीं लेती है तब तक व्यवसायियों का आंदोलन जारी रहेगा.

राज्य सरकार द्वारा लाए गए कृषि उत्पादन विधेयक के विरोध में राज्य भर के व्यवसायियों ने आज से अपने व्यवसायिक प्रतिष्ठान को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. बंद को सफल बनाने और व्यापारियों की एकजुटता के लिए झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों ने सड़क पर उतर कर अपना विरोध दर्ज कराया. इनका कहना है कि जब तक सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेती है उनका विरोध जारी रहेगा.