बहू के चुनाव प्रचार में उतरे किशोर कुणाल : समस्तीपुर की जनता से की वोट देने की अपील, कई मठ-मंदिरों के पुजारियों से की मुलाकात

Edited By:  |
Reported By:
 Kishore Kunal joins daughter-in-law's election campaign

SAMASTIPR :महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल अपनी बहू शांभवी चौधरी के चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर आए हैं। बहू शांभवी चौधरी को वोट देने की अपील वो समस्तीपुर की जनता से मिलकर कर रहे हैं।

बता दें कि शांभवी चौधरी बिहार के मंत्री अशोक चौधरी की बिटिया है और आचार्य किशोर कुणाल की बहू हैं। समस्तीपुर सुरक्षित सीट से शांभवी लोकसभा का चुनाव लड़ रही हैं। बहू शांभवी को विजयी बनाने में किशोर कुणाल लगे हैं। कई मठ-मंदिरों के पुजारियों से मिल रहे हैं।

वो इन दिनों विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के लोगों से मिल रहे हैं और बहू को जीत दिलाने की बात कर रहे हैं। किशोर कुणाल का कहना है कि समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र नया इतिहास रचने जा रही है।