खेल प्रेमियों में खुशी : भारत के अंजू ने एशियन एथलेटिक्स में जीता स्वर्ण पदक

Edited By:  |
khelpremiyon mai khushi

NEWS DESK : तमिलनाडु के चेन्नई में 05 से 09 नवम्बर तक आयोजित 23वीं एशियन मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत की अंजू कुमारी ने अतुलनीय प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक अर्जित किए. इस प्रतियोगिता में 21 देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया.

कोच रितेश ने बताया ट्रिपल जंप और 4x100 मीटर रिले में अपनी कौशलता और प्रतिबद्धता का अद्वितीय प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक भारत के नाम किया. उनके इस अभूतपूर्व प्रदर्शन ने न केवल प्रतियोगिता में धूम मचाई, बल्कि पूरे देश को गर्व महसूस कराया. भोजपुर जिले के खजुरिया गाँव की निवासी अंजू कुमारी वर्तमान में पूर्व मध्य रेलवे में उप मुख्य टिकट निरीक्षक के पद पर कार्यरत हैं.