खगड़िया में गंडक नदी में डूबे 4 लोग : नहाने के दौरान बड़ा हादसा, राहत और बचाव कार्य जारी
खबर आ रही है खगड़िया से जहाँ दो भाई और बहन की कोशी की धार में डूबने की जानकारी मिल रही है। ये सभी अपने दादा के श्राद्धकर्म में आये हुए थे।
पूरा मामला है खगड़िया के गंगौर सहायक थाना इलाके के खरगी-तेरासी गांव से जहाँ ये तीनों भाई बहन अपने अपने दादा के देहांत के तीसरे दिन गांव के पास स्थित कोशी नदी में नहाने गए थे। इन सभी लापाता लोगो मे रोशन कुमार, रेशमी कुमारी और करिश्मा कुमारी शामिल है।
हादसे की जानकारी मिलते ही इनके घर में कोहराम मच गया। सभी ओर चीख पुकार मच गयी। परिजन और ग्रामीण इनकी खोजबीन में लगे हैं। हालांकि SDRF की टीम मौके पर पहुंचकर लापाता युवक और युवती की तलाश में जुट गई है। खबरों के बारे में बताया जाता है कि लापाता रौशन के दादा जी निधन हो गया है।
दादा के श्राद्धकर्म के तीसरे दिन आज ये सभी गंडक नदी में नहाने गए थे, इसी दौरान हादसा हो गया। घटनास्थल पर लोगो की काफी भीड़ जमा हो गयी है। नाव के सहारे तीनों को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर पुलिस भी पहुंच चुकी है।
}