केरल की बेटी को छठी मैया के प्रति अपार श्रद्धा : पलामू की एसपी रीष्मा रमेशन ने केरल से आकर निभाई छठ पूजा की परंपरा, पति ने बढ़ाया हौसला

Edited By:  |
keral ki beti ko chhathi maiya ke prati apaar shradha

पलामू : जिले की पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने अपने आवास पर पूरे विधि-विधान के साथ छठ महापर्व की शुरुआत की. इस पर्व के दूसरे दिन का प्रसाद भी उन्होंने स्वयं तैयार किया. मूल रूप से केरल की रहने वाली एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि उन्हें छठ पर्व से विशेष लगाव है और यह उनका तीसरा व पलामू में उनका पहला छठ पर्व है.

पलामू एसपी के पतिएसपी अंजनी अंजान ने बताया कि उनकी पत्नी जब से बिहार और झारखंड की संस्कृति में रचे-बसे छठ पर्व से परिचित हुई हैं,तब से ये बड़े उत्साह के साथ छठ पर्व मनाती हैं. यह रीष्मा रमेशन का तीसरा छठ पर्व हैऔर उन्होंने इस पर्व के महत्व को समझते हुए पूरी श्रद्धा के साथ इसे अपनाया है.

रीष्मा रमेशन का इस पर्व के प्रति प्यार और श्रद्धा उनकी समर्पण भावना को दर्शाता है, जो उन्हें अपने मूल राज्य केरल से दूर होने के बावजूद इस सांस्कृतिक परंपरा से जुड़ा रखता है.

पलामू से नीतेश कुमार की रिपोर्ट--