दिखाई जांबाजी : गंगा पार कर जब SP पहुंचे दियारा,तो लोगों के चेहरे पर आयी मु्स्कान..

KATIHAR:- दियारा क्षेत्र में अपराधियों के वर्चस्व को खत्म करने और किसानों के फसल की सुरक्षा के लेकर कटिहार पुलिस ने विशेष पहल की है.यहां तत्काल टीओपी की स्थापना की गयी है और पुलिस गस्ती तेज की गयी है.आने वाले दिनों ने यहां नदी थाना भी खुलने वाला है जिसका प्रस्ताव जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मुख्यालय को भेजा है.
पुलिस की गस्ती की वजह से दियारा इलाके के किसाने ने राहत की सांस ली है क्योंकि इस इलाके में अक्सर किसानों की लगाई फसल को दबंग लोग जबरदस्ती काट लेते थे.इसके साथ ही अपराधिक घटनायें भी बड़ी संख्या में होती रही है.पिछले साल मोहन ठआकुर गिरोह नें पांच लोगों को एक साथ मार डाला था.इसके बाद पुलिस ने दियारा को अपराध मुक्त करने के लिए विशेष पहल की है.दारोगा और सुरक्षाकर्मी के साथ ही जिले के एसपी भी गस्ती में निकल रहे हैं
इस संबंध में जिला के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने दियारा के दुर्गम इलाके में अपनी गस्ती भी तेज कर दी है पुलिस इस इलाके में कैंप भी कर रही है. बीते साल दियारा के क्षेत्र में पांच लोगो के नरसंहार के बाद पुलिस ने कई इनामी बदमाशों को सलाखों के पीछे भेजा है जिसमे दियारा का कुख्यात और नरसंहार का आरोपी मोहन ठाकुर भी शामिल है
एसपी ने बताया कि दियारा का क्षेत्र काफी व्यापक और बड़ा है ,इस इलाके में किसान खेती करते है लेकिन पहले फसल काटने को लेकर अपराधियों की मनमानी चलती थी जिससे दियारा इलाके के किसान दहशत में रहते थे लेकिन अब इन इलाकों में पुलिस कैंप के साथ साथ पुलिस की गस्ती भी तेज हो गई है जिससे किसानों में खुशी है और पुलिस के प्रति उनका विश्वास बढ़ा है.इस इलाके को अपराधमुक्त करना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है लेकिन जिले की पुलिस संकल्पित है और पुलिस मुख्यालय को इस इलाके में नदी थाने खोलने को लेकर प्रस्ताव भी भेजा गया है.फिलहाल पुलिस की दियारा इलाके में हलचल के बाद किसान, मल्लाह और भेसवारो के चेहरे पर अपराधियों का भय कम हुआ है.