कक्षा 8 तक फिर बंद रहेगी स्कूल : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने जारी किया आदेश

Edited By:  |
kakchha 8 tak fir band rahegi school

लोहरदगा : राज्य सरकार ने बढ़ती गर्मी को लेकर स्कूलों में कक्षा केजी से लेकर कक्षा 8 तक छुट्टी फिर से बढ़ा दिया है. अब 17 जून तक स्कूलों में कक्षा 8 तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी. वहीं कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक 15 जून से पूर्व की भांति संचालित होगी. राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने यह आदेश जारी किया है.


गौरतलब है कि झारखंड में लगातार भीषण गर्मी को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इससे पूर्व 12 से 14 जून तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया था. विभाग ने इसमें आंशिक संशोधन करते हुए आदेश दिया है कि कक्षा केजी से कक्षा 8 तक 17 जून तक सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल बंद रहेगी. वहीं कक्षा 9 से 12 वीं तक 15 जून से पहले की तरह स्कूल खुलेगी.