परिवार में मातम : कैमूर में तेज बारिश के बीच आकाशीय बिजली ने महिला समेत चार की जान ले ली..

Edited By:  |
kaimur me thunder ne four ki jaan le li..

Desk:-बड़ी खबर कैमूर से हैं..यहां तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई।हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार बीती शाम जिले में तेज बारिश के साथ बिजली कड़की थी.इसमें जिले में अलग अलग हादसे में चारो की मौत हो गई है.ये सभी बारिश के दौरान घर से बाहर थे.मृतकों में रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौडा गांव निवासी चंदन कुशवाहा, चैनपुर थाना के परसियां निवासी लालती देवी,भभुआ के सोहन के महुअत गांव के रहने वाले मंटू पासवान और भभुआ प्रखंड के रामपुर गांव निवासी संतोष कुशवाहा शामिल है।

वहीं सूचना के बाद पुलिस ने चारो शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.